Search

आदित्यपुर : विद्यार्थियों ने सीखे मैगी व कलाकंद बनाने के गुर

Adityapur (Sanjeev Mehta) : उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी आदित्यपुर में पोषण सप्ताह के अंतर्गत नेस्ले इंडिया लिमिटेड के मैगी मैजिक इन मिनिट्स संस्था के द्वारा विद्यार्थियों को मैगी एवं कलाकंद खिलाया गया. टीम के मेंबर अमूल्य, करुणा सरस्वती, सोनी ने विद्यालय में मैगी बनाए, मैगी एवं कलाकंद बनाना छात्राओं को सिखाया. विद्यार्थियों एवं शिक्षिकाओं को पोषण सप्ताह के तहत बच्चों का पोषण पूरा करने के टिप्स दिए गए. विद्यालय में इस तरह से विद्यार्थियों को पोषण उपलब्ध कराने हेतु प्रधानाध्यापिका संध्या प्रधान एवं समस्त विद्यालय परिवार की पूरी टीम ने धन्यवाद किया. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/patmada-the-unpaved-road-of-tungaburu-village-was-not-paved-even-after-two-decades-of-state-formation/">

 पटमदा : तुंगबुरु गांव की कच्ची सड़क राज्य निर्माण के दो दशक बाद भी नहीं हुई पक्की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp