Search

आदित्यपुर: एचडीएफसी में गोल्ड लोन योजना शुरू,  गहने रख दो लाख तक कर्ज ले सकेंगे ग्राहक ‍

Adityapur :  निजी बैंक एचडीएफसी की आदित्यपुर शाखा में सरायकेला जिले की पहली गोल्ड लोन सुविधा का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. जिसका उद्घाटन उद्यमी व एसिया अध्यक्ष संतोष खेतान ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर जानकारी देते हुए बैंक क्लस्टर हेड अखिलेश तिवारी ने बताया कि उपभोक्ताओं को मात्र एक घंटे के भीतर सोने के आभूषणों पर लोन मुहैया कराया जाएगा. इसके माध्यम गहनों के एवज में ग्राहक दो लाख तक की राशि लोन ले सकेंगे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-rakeshwar-pandey-again-became-the-president-of-tsdpl-workers-union-aman-became-general-secretary/">जमशेदपुर:

राकेश्वर पांडे फिर बने टीएसडीपीएल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री बने अमन

छह महीने के भीतर लोन चुकाने की सुविधा

उन्होंने बताया कि घरों में रखे गहने किसी खास समारोह में ही लोग प्रयोग कर सकते हैं. अगर उन्हें पैसों की आवश्यकता है, तो एचडीएफसी बैंक के माध्यम से आसान किस्तों में लोन लेकर अपना जरूरी काम कर सकते हैं. जिसे छह महीने के भीतर चुकाने की सुविधा रहती है. मौके पर प्रबंधक संतोष रंजन, क्लस्टर हेड अमिताभ पॉल, अभिषेक घोष, हरेंद्र घोष, हरेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-meeting-of-laghu-udyog-bharti-demand-raised-from-central-government-to-stop-price-hike-without-delay/">जमशेदपुर:

लघु उद्योग भारती की बैठक, केंद्र सरकार से मूल्यवृद्धि पर अविलंब रोक लगाने की उठी मांग

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp