alt="" width="516" height="825" /> शशांक कुमार गांगुली.[/caption] Adityapur (Sanjeev Mehta) : झारखंड कैबिनेट की पुरानी पेंशन पद्धति को लागू किये जाने के निर्णय के आलोक में सोमवार को सुवर्णरेखा परियोजना के नए कर्मचारियों द्वारा निकाली गई आभार यात्रा का कर्मचारी नेता शशांक कुमार गांगुली ने स्वागत योग्य बताया. उन्होंने कहा कि इस आभार यात्रा में शामिल कर्मचारी किसी भी संगठन से जुड़े नहीं थे ये अच्छी बात थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tsaf-team-hoists-tricolor-on-6270-meter-high-peak/">जमशेदपुर
: टीएसएएफ टीम ने 6270 मीटर ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा उन्होंने कहा कि दिनांक एक सितंबर से एक दिसंबर के बाद के नियुक्त कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की स्वीकृति मिलते ही, जगह जगह पर मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त करने का सिलसिला जारी है. गांगुली ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया और उम्मीद जाहिर की भविष्य में बोनस के साथ साथ अन्य लंबित मांगों को भी पूरा करेंगे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment