Adityapur (Sanjeev Mehta) : मुसलमानों के पवित्र त्योहारों में से एक बकरीद सोमवार को आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में पूरे उत्साह के साथ मनाई गई. लोगों ने निर्धारित समय के तहत ईदगाह और मस्जिदों में सामूहिक रूप से ईद- उल- अजहा की नमाज अदा की और एक-दूसरे को बकरीद की बधाइयां दीं. ईद-उल-अजहा के बारे में ईदगाह के सदर मो. यूनुस खान कहते हैं कि इस्लाम की मान्यता के अनुसार ईद के 70 दिन बाद ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मनाई जाती है. इस दिन सबसे प्रिय वस्तु के कुर्बानी देने की परंपरा रही है. बकरीद मनाने के पीछे हजरत इब्राहिम के जीवन से जुड़ी एक बड़ी घटना है. बकरीद को लेकर आदित्यपुर पुलिस भी मुस्तैद रही. सुबह से ही ईदगाह और मस्जिदों के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. बकरीद की नमाज अदा की. इसके बाद कुर्बानी दी. वहीं लोगों ने जिला प्रशासन की तैयारियों की सराहना की.
इसे भी पढ़ें : Chandil : प्रभार पर कुकड़ू प्रखंड कार्यालय, ना कोई पदाधिकारी, ना सुपरवाइजर
[wpse_comments_template]