Search

आदित्यपुर : बोल बम के नारा से गुंजा कॉलोनी , 55 सदस्यीय जत्था सुल्तानगंज रवाना

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर कॉलोनी रोड नंबर 10 से शिव हनुमान मंदिर कांवरिया संघ की लगभग 55 सदस्यों की जत्था सुल्तानगंज से जल उठा कर बाबा नगरी देवघर में जल अर्पण करने के लिए रविवार को रवाना हुई है. बता दें कि करीब 45 वर्षों से प्रत्येक वर्ष शिव हनुमान मंदिर कांवरिया संघ के बैनर तले कांवरिया सुल्तानगंज से पैदल यात्रा कर बाबा नगरी भोलेनाथ को जल अर्पण करने के लिए जाते हैं. सभी कांवरिया पैदल यात्रा कर सुल्तानगंज से देवघर बाबा नगरी में बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पण करके दुमका स्थित बाबा बासुकीनाथ पर जल अर्पण करते हुए वापसी में रजरप्पा में मां छीन्मस्तिका का दर्शन करते हुए अपने अपने घर को वापस आएंगे. इस जत्थे में मुख्य रूप से तारा कांत झा, चंदन झा, चंचल, मनचल, बबली, राजू, शुभम, टनटन, जयकांत, अक्षय, अंकित, सुनील, अमित तमाम कांवरिया शामिल हैं. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-placement-drive-organized-at-eit-computer-center/">मनोहरपुर

: ईआइटी कंप्यूटर सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp