- लक्ष्मी माना 89% अंक के साथ बनी स्कूल टॉपर
- तनु कुमारी 87% एवं दीक्षा प्रधान ने 86% अंक लाकर दूसरी व तीसरी टॉपर
Adityapur (Sanjeev Mehta) : ज्ञान ज्योति विद्यालय गम्हरिया का मैट्रिक का रिजल्ट 100 फ़ीसदी रहा है. जैक बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में विद्यालय की छात्रा लक्ष्मी माना को 89% मिला है जबकि तनु कुमारी 87% एवं दीक्षा प्रधान ने 86% अंक लाकर विद्यालय की दूसरी व तीसरी टॉपर बनी है. जैक बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा में ज्ञान ज्योति विद्यालय से 40 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था.
इसे भी पढ़ें : फार्मेसी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अभी भी झारखंड पीछे : अजय कुमार सिंह
सभी छात्र अच्छे अंकों से सफल घोषित किए गए हैं. 35 छात्र को 75% से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. जबकि 2 छात्र को 55% अंक मिले हैं. इस परीक्षा परिन पर विद्यालय परिवार द्वारा सभी छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है. विद्यालय के निदेशक श्रीराम यादव ने सभी छात्रों के सुनहले भविष्य की कामना करते हुए सभी शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया है.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : कुएं से विवाहिता का शव बरामद, इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण
आदित्यपुर : श्रीराम इंग्लिश हाई स्कूल के छात्रों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के श्रीराम इंग्लिश हाई स्कूल का झारखंड माध्यमिक बोर्ड का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है. बता दें कि इस वर्ष झारखंड माध्यमिक परीक्षा में विद्यालय के कुल 677 छात्र -छात्राओं ने हिस्सा लिया था और सभी सफल हुए हैं. इस स्कूल के 525 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में डिस्टिंक्शन अंक से सफलता प्राप्त की है. जबकि 101 बच्चों ने द्वितीय श्रेणी से सफलता हासिल की है. वहीं 45 विद्यार्थियों को तृतीय श्रेणी हासिल हुआ है. स्कूल के प्रथम टॉपर मो फहीम को 90. 4% अंक मिले हैं.
इसे भी पढ़ें : फार्मेसी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अभी भी झारखंड पीछे : अजय कुमार सिंह
वहीं 90 फीसदी अंक प्राप्त कर ऋषभ कुमार सिंह द्वितीय टॉपर बने. विद्यालय का प्रथम टॉपर मो. फहीम पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई कर आईएएस बनना चाहता है. जबकि द्वितीय टॉपर ऋषभ कुमार सिंह आगे साइंस से इंटरमीडिएट कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सफल इंजीनियर बनना चाहता है. सभी विद्यार्थियों ने अपनी अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं विद्यालय के सभी कुशल शिक्षकों को देते हैं. शत-प्रतिशत सफलता के लिए विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार ने सभी सफल छात्र-छात्राओं एवं कर्मठ शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दिया है.
इसे भी पढ़ें : चतरा के NTPC नॉर्थ कर्णपुरा पावर प्लांट में लगी आग
आदित्यपुर : गायत्री शिक्षा निकेतन के छात्रों का रिजल्ट शत-प्रतिशत
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के गायत्री शिक्षा निकेतन उच्च स्कूल का झारखंड माध्यमिक बोर्ड का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है. बता दें कि इस वर्ष झारखंड माध्यमिक परीक्षा में विद्यालय के कुल 121 छात्र -छात्राओं ने भाग लिया था और सभी सफल रहे हैं. इस स्कूल के 112 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में डिस्टिंक्शन अंक से सफलता प्राप्त की है. जबकि 9 बच्चों ने द्वितीय श्रेणी से सफलता हासिल की है. 90% अंक प्राप्त कर मुस्कान कुमारी विद्यालय का प्रथम टॉपर बनी, वहीं 88% अंक प्राप्त कर लालटू गोप द्वितीय टॉपर और कंचन कुमारी खुशी महतो एवं दीपाली महतो ने संयुक्त रूप से 87.4% अंक प्राप्त कर तृतीय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. जबकि 87.2% अंक प्राप्त कर निशा कुमारी ने चतुर्थ टॉपर एवं 86.8% अंक प्राप्त कर निशा कुमारी महतो ने पंचम टॉपर बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है. विद्यालय का प्रथम टॉपर मुस्कान कुमारी मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती है.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : कुएं से विवाहिता का शव बरामद, इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण
द्वितीय टॉपर लालटू गोप कड़ी मेहनत कर आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सफल इंजीनियर बनना चाहता है. तृतीय टॉपर कंचन कुमारी आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है एवं दीपाली महतो आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है. चतुर्थ टॉपर निशा कुमारी आगे इंजीनियरिंग का पढ़ाई करना चाहती है . पंचम टॉपर पंचम टॉपर निशा कुमारी आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती है. सभी अपनी अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं विद्यालय के सभी कुशल शिक्षकों को देते हैं. शत-प्रतिशत सफलता के लिए विद्यालय के सचिव इंजीनियर सत्यप्रकाश सुधांशु ने सभी सफल छात्र-छात्राओं एवं कर्मठ शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें : साहिबगंज : मंडरो के किताझोड़ में 1 मई से खुल जाएगा कल्याण आवासीय विद्यालय
Leave a Reply