Search

आदित्यपुर : रेलवे कॉलोनी के हरिजन बस्ती का नाम अब हुआ न्यू अंबेडकर नगर

Adityapur : 60 साल पुरानी रेलवे कॉलोनी की बाउरी हरिजन बस्ती अब न्यू अम्बेडकर नगर के नाम से जानी जाएगी. बुधवार को पार्षद पांडी मुखी ने बस्तीवासियों के साथ बैठक कर बस्ती का नया नामकरण किया. स्थानीय लोगों की मौजूदगी में ही पार्षद पांडी मुखी ने बस्ती के नए नाम का शिलापट्ट लगाया. साथ ही बस्ती में स्कूल खोलने, सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट लगाने की रणनीति बनाई. नामकरण पर बस्तीवासियों ने कहा कि हरिजन बस्ती या बाउरी बस्ती के नाम से हमें हीन भावना का अनुभव होता था. नये जमाने के हमारे बच्चे भी इस नाम से खुद को लज्जित होना समझते थे. अब हमलोग सम्मान से इसे न्यू अम्बेडकर नगर पुकार सकेंगे. बैठक में बस्ती के राम मुखी, लबंग मुखी, दुबराज मुखी, कन्हैया मुखी, सुपरा मुखी, किशोर बाउरी, विक्की मुखी, सहदेव, राजकुमार, उमाशंकर मुखी, लक्ष्मी मुखी, कमला मुखी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-businessmen-raised-questions-on-bjps-ability-in-speech-amid-deepak-prakash/">गढ़वा:

दीपक प्रकाश के भाषण के बीच उठे व्यवसायी, भाजपा की क्षमता पर किये सवाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp