Adityapur (Sanjeev Mehta) : गंगाडीह गांव में मंगलवार से अखंड अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ है. ग्रामीणों ने राम नाम महायज्ञ शुरू होने के पहले स्वर्गीय लखी चरण कुंडू और स्वर्गीय काशीनाथ कुंडू को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद जयदेव मुखर्जी और पद्मावती कुंडू ने संयुक्त रूप धूप-दीप प्रज्ज्वलित कर हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया. इस अवसर पर भक्त शिल्पी कमल कांति घोष ने कहा कि हरिनाम संकीर्तन करने से शरीर और मन दोनों पवित्र होता है. कलयुग में हरिनाम मुक्ति का सरल उपाय है, इसलिए हरिनाम में रुचि रखें. कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार डे ने किया.
इसे भी पढ़ें : फिलहाल जेल ही होगा प्रेम प्रकाश का ठिकाना, SC ने जमानत याचिका पर सुनवाई 26 अप्रैल तक टाली
हरिनाम संकीर्तन में बुरुडीह कीर्तन सम्प्रदाय, महिला कीर्तन सम्प्रदाय बीनपुर, महिला कीर्तन सम्प्रदाय, बेलपहाड़ी, महिला सम्प्रदाय छोटा आमदा और आमदा कीर्तन मंडली भाग ले रहे हैं. मौके पर सुरजीत कुंडू, अभिजीत कुंडू, पद्मावती कुंडू, दुलाल मुखर्जी, वीरेंद्र सिंह, अनूप गुप्ता, संजय कुंडू, बिरेन नंदी, अभिजीत सुमुई, शैलेन्द्र प्रामाणिक, विनय कुंडू, सुभाष दास, सुजय कुंडू, प्रभात सुमुई, विश्वजीत मोरोल, श्रीमन्त कुंडू, फकीर कुंडू, जितेन्द्र नंदी, बिट्टू सुमुई, आकाश नंदी, राहुल मोदी, आस्तिक कुंडू, जीत मोदी, गौतम कुंडू, चुकु मोदी, अशोक मोदी आदि मौजूद थे.