Adityapur (Sanjeev Mehta) : एनआईटी के सभी छात्रों को अब कैम्पस में ही होस्टल मिलेंगे. कैम्पस में ही 1000 बेड के पुरुष और 300 बेड के महिला होस्टल का निर्माण 120 करोड़ की लागत से होगा, जिसका टेंडर सीपीडब्ल्यूडी को मिला है, और अब होस्टल की डिजाइन को आर्किटेक्चर से एप्रूव्ड करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया : नगर पंचायत के स्वर्णरेखा कॉलोनी में हाथी ने अधेड़ को किया जख्मी, उपद्रव मचाया
एमसीए व पीएचडी के छात्रों के लिए अभी हॉस्टल नहीं है
एनआईटी के प्रवक्ता सुनील कुमार भगत ने बताया कि इसके लिए फंड आवंटित हो गई है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कैम्पस में 3195 बेड के होस्टल मौजूद हैं. जिसमें डबल सीटर बेड को 3725 विद्यार्थियों को एडजस्ट किया गया है. वर्तमान समय में एमसीए और पीएचडी के छात्रों को कैम्पस के होस्टल में जगह नहीं दी जा रही है. लेकिन 1300 बेड के होस्टल तैयार हो जाने पर सभी छात्रों को कैम्पस में ही रखा जाएगा. इसके अलावा कैम्पस में ही 100 सीटर डबल बेड के मैरिड होस्टल का निर्माण का प्रस्ताव भी भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : NIT जमशेदपुर में इंजीनियरिंग एंड कंपीटिशनल मैकेनिज्म की पढ़ाई सत्र 2023 से होगी शुरू