Search

आदित्यपुर : होटल संचालक को चाकू मार किया घायल, एमजीएम अस्पताल में भर्ती

Adityapur : सरायकेला-खरसांवा जिले के आरआईटी थाना से सटे जागृति मैदान के दक्षिणी छोर पर स्थित होटल संचालक विजय कुमार यादव पर शराबियों ने चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया है. चाकू पसली के पास लगा है. उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है. हमला के बाद आरोपी युवक रंजीत पांडेय को भागने के दौरान स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही आरआईटी पुलिस मौके पर पहुंची और रंजीत पांडेय नामक युवक को हिरासत में ले लिया. वहीं घायल विजय को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां उसका इलाज चल रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-change-in-timing-of-no-entry-from-7th-to-12th-april/">जमशेदपुर:

7 से 12 अप्रैल तक नो इंट्री के समय में परिवर्तन
विजय की पसली के पास चाकू लगी है. विजय ने बताया कि शराब दुकान के पास उसका होटल है. हमलावर रंजीत एस टाईप का रहने वाला है. वह थाना के पास स्थित शराब दुकान के पास अक्सर शराब पीने आता है. रंजीत उसके होटल में घुसकर शराब पीने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो वह उनसे उलझ गया. वे होटल बंद कर जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी रंजीत ने होटल में रखे चाकू से उनपर वार कर दिया. शराब की दुकान होने से इलाके में अक्सर विवाद होता रहता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. [wpdiscuz-feedback id="q0iwqrr6mo" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp