Search

आदित्यपुर : इको सेंसेटिव जोन में नहीं चलेंगे होटल, स्पॉन्ज आयरन, ईंट भट्ठे व क्रशर

Adityapur (Sanjeev Mehta) :  नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने इको सेंसेटिव जोन में चल रहे होटल, स्पॉन्ज आयरन, ईंट भट्ठे, क्रशर आदि का सर्वे शुरू कर दिया है. पर्षद के क्षेत्रीय निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इको सेंसेटिव जोन में 20 कमरों से ज्यादा बने होटल, रेस्टोरेंट, क्रशर उद्योग, स्पॉन्ज आयरन आदि नहीं चलेंगे. उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा कोल्हान के तीनों जिले के चिन्हित इको सेंसेटिव जोन का सर्वे शुरू किया है. साथ ही ऐसे प्रतिबंधित जोन में चल रहे उद्योगों को बंद कर उन्हें स्थानांतरित करने का नोटिस दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-painting-competition-organized-among-children-on-the-occasion-of-rakshabandhan/">आदित्यपुर

: रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित 

उद्योगों को सुरक्षित क्षेत्र में शिफ्ट नहीं करने पर की जाएगी कार्रवाई

पर्षद के निदेशक ने बताया कि प्रतिबंधित जोन में ऐसे होटल या रेस्टोरेंट जो 20 कमरों की क्षमता से ज्यादा या प्रतिदिन 100 केएलडी (किलो लीटर पर डे) पानी डिस्चार्ज करता है, वह प्रतिबंधित है. सर्वे में इन सारी बातों का ध्यान रखा जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्र में स्पॉन्ज आयरन और क्रशर उद्योग पूरी तरह से प्रतिबंधित है. नोटिस मिलने के बावजूद यदि ऐसे उद्योगों को सुरक्षित क्षेत्र में शिफ्ट नहीं किया गया तो जुर्माना के साथ एनजीटी द्वारा तय धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-inflation-hit-peoples-life-miserable/">हजारीबाग:

महंगाई की मार, जनता का जीना मुहाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp