: दुर्गा सोरेन सेना ने भू-माफियाओं से बचाई वन भूमि
प्रधानाचार्य ने कैबिनेट समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को दिलाया शपथ
इसमें वायु हाउस से सौरभ चौधरी व नंदिनी शर्मा, आकाश हाउस से अमित कुमार महतो व श्रेया कंचन, अग्नि हाउस से हिमांशु कैवर्तो व निहारिका दुबे और पृथ्वी हाउस से तरुण कुमार महतो व सानिया झा का चयन किया गया है. इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार झा ने सभी नव निर्वाचित कैबिनेट समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलाया. इस दौरान विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आनंद कुमार सिंह समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-pollution-control-board-stopped-production-in-three-single-use-plastic-manufacturing-companies/">आदित्यपुर: प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने तीन सिंगल यूज प्लास्टिक निर्माता कंपनी में बंद कराया उत्पादन [wpse_comments_template]

Leave a Comment