Search

आदित्यपुर : आवास बोर्ड ने 22 झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ अपनी जमीन को कराया कब्जा मुक्त

Adityapur (sanjeev mehta) : शुक्रवार को आरआईटी थाना क्षेत्र के आदित्यपुर कॉलोनी में आवास बोर्ड के बुल्डोजर चलाकर अवैध कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराया है. विभाग ने मार्ग संख्या 11 से लेकर 17 और बंतानगर एलटी क्वार्टर के समीप हुए अवैध निर्माण को बुलडोजर से जमींदोज किया है. बता दें कि विभाग ने आवास बोर्ड के जमीन पर अतिक्रमण कर रह रहे करीब 22 से अधिक झुग्गी झोपड़ियों को जमींदोज किया है. भारी सुरक्षा के बीच आवास बोर्ड ने सड़को के किनारे से अवैध अतिक्रमण हटाया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Adityapur-Awas-Bord-1-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-sewerage-water-entered-the-houses-after-rain-in-the-simplex-line-of-vastuvihar-colony/">आदित्यपुर

: वास्तुविहार कॉलोनी के सिंप्लेक्स लाइन में बारिश के बाद सीवरेज का पानी घरों में घुसा
इस दौरान विभाग पर पक्षपात का भी आरोप लगा.  लोगों को यह कहते सुना गया, कि पैरवीकारों के मकानों को छोड़ दिया गया, जबकि बिना पैरवी वालों के घरों एवं झोपड़ियों को उजाड़ दिया गया. बरसात से पूर्व आवास बोर्ड की कार्रवाई के बाद एक ओर जहां गरीबों का आशियाना छिन गया वहीं कइयों को आशियाना उजड़ने की चिंता सताने लगी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp