Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया के शिवपुरी कॉलोनी में जमीन देने के नाम पर पति-पत्नी ने रिंकू सिंह नामक महिला से 2.26 लाख रुपए की ठगी कर ली है. इसकी शिकायत भुक्तभोगी महिला ने आदित्यपुर थाना में की है, जिसमें फर्जी तरीके से एकरारनामा कर 2.26 लाख की ठगी की बात कही है. ठगी करने वाले पति-पत्नी शिवपुरी कॉलोनी में ही रहते हैं. आरोपी का नाम अरुणप्रभा मिश्रा और पति प्रमोदचंद्र मिश्रा है. रिंकू सिंह ने 23 जनवरी 2020 को उक्त पैसे चेक व नगद तीन किस्त दिए थे. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-bjps-tricolor-yatra-in-the-district-babulal-hoisted-the-tricolor-by-opening-the-cars-roof/">गिरिडीह
: जिले में भाजपा की तिरंगा यात्रा, कार की रूफ खोलकर बाबूलाल ने लहराया तिरंगा दो साल बाद भी पति-पत्नी झूठ बोलकर उन्हें नगर निगम से होल्डिंग नंबर दिलाने का बहाना बनाकर टाल मटोल कर रहे थे. इसके बाद रिंकू सिंह ने अपने वकील के माध्यम से 16 मार्च 2022 को लीगल नोटिस भिजवाया, लेकिन आरोपी पति-पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद बुधवार को रिंकू सिंह ने थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : गम्हरिया के शिवपुरी कॉलोनी में जमीन देने के नाम पर पति-पत्नी ने 2.26 लाख की ठगे

Leave a Comment