Search

आदित्यपुर : चंदुका मिनरल्स कंपनी में हाइड्रा चालक हाई टेंशन तार की चपेट में आकर झुलसा, स्थिति गंभीर

Adityapur : आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 4 के चंदूका मिनिरल्स एंड केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ. कंपनी में दर्शन सिंह नामक हाइड्रा चालक हाईटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें चोरी-छिपे प्रबंधन ने टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती करा दिया था. इसकी सूचना ना तो स्थानीय पुलिस को दी गई, और  ना ही बिजली विभाग को. टीएमएच के पुलिस पोस्ट से आदित्यपुर पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिली. इसके बाद रविवार को आदित्यपुर पुलिस ने कंपनी पहुंच कर मामले की छानबीन और कंपनी के कामगारों और प्रबंधन से पूछताछ की .  आपको बता दें कि चंदूका मिनरल्स में यह कोई पहली घटना नहीं है, आए दिन प्रबंधन मजदूरों की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर सुर्खियों में रहता है.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/G-1-300x135.jpeg"

alt="" width="300" height="135" /> घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हाइड्रा चालक दर्शन सिंह शनिवार को कंपनी में निर्मित मटेरियल को हाइड्रा से ट्रक में लोड कर रहा था, इसी दौरान कंपनी के अंदर से गुजरे हाईटेंशन तार की चपेट में वह आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-committee-constituted-to-conduct-chadak-puja/">आदित्यपुर

: चड़क पूजा सम्पन्न कराने के लिए कमेटी गठित

चालक सेफ्टी किट नहीं पहना था

[caption id="attachment_305655" align="aligncenter" width="263"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/H-263x300.jpeg"

alt="" width="263" height="300" /> चंदूका मिनरल्स कंपनी हादसे की तसवीर,[/caption]   हाइड्रा अरविंद चौबे नाम से रजिस्टर्ड बताया जा रहा है.  घटना के वक्त चालक सेफ्टी किट नहीं पहना था.  इससे पूर्व भी सेफ्टी नियमों के उल्लंघन मामले में चंदूका मिनरल्स के मालिक संगम अग्रवाल फंस चुके है.  मामला सुलझते ही एक बार फिर से लापरवाही सामने आई है.  इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कंपनी प्रबंधन ने स्थानीय पुलिस और बिजली विभाग को सूचित नहीं किया.  कहीं ना कहीं मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-instructions-to-give-paid-leave-to-employees-on-the-day-of-polling-in-panchayat-elections/">जमशेदपुर

: पंचायत चुनाव में मतदान के दिन कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश देने का निर्देश

मीडिया ने प्रबंधन का पक्ष जानना चाहा

टीएमएच में दर्शन सिंह की स्थिति बेहद ही नाजुक बनी हुई है. चिकित्सकों के अनुसार दर्शन सिंह के दोनों हाथ और पैर काटने पड़ सकते है. फिलहाल मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस हरकत में आई और तफ्तीश में जुट गई. इस संबंध में मीडिया ने प्रबंधन का पक्ष जानना चाहा मगर प्रबंधन के अधिकारियों ने किसी भी सवाल का जवाब देना जरूरी नहीं समझा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp