: ED की पूछताछ में परमबीर सिंह ने कहा, सचिन वाझे की बहाली के लिए सीएम ठाकरे और आदित्य ने डाला था दबाव
10 हजार उपभोक्ता बिजली बिल नियमित जमा नहीं करते
उन्होंने बताया कि अवर प्रमंडल आदित्यपुर में करीब 10 हजार उपभोक्ता हैं जो बिजली बिल नियमित जमा नहीं करते हैं. अभी बकाया राशि 5000 रुपये तक पहुंचने पर उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जा रहा है. लेकिन अप्रैल से इस पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है, ताकि बकायेदारों की संख्या शून्य हो सके.350 उपभोक्ताओं के लाइन डिस्कनेक्ट करने का अभियान
सहायक अभियंता ने बताया कि फरवरी में बकाया रखनेवाले 350 उपभोक्ताओं के लाइन डिस्कनेक्ट करने का अभियान चलाया जा रहा है. उपभोक्ताओं को लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर बिल जमा करने का अल्टीमेटम दिया जा चुका है, अब लाइन डिस्कनेक्ट करना प्रारंभ हो गया है. इसे भी पढ़ें:हेमंत">https://lagatar.in/conspiracy-case-against-hemant-sarkar-there-will-be-no-coercive-action-against-ravi-kejriwal-for-4-weeks/">हेमंतसरकार के खिलाफ साज़िश मामला : रवि केजरीवाल के खिलाफ 4 सप्ताह नहीं होगी पीड़क कार्रवाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment