Search

आदित्यपुर: अप्रैल से हर माह बिल जमा नहीं किया तो कटेगी बिजली

Adityapur :  विद्युत अवर प्रमंडल आदित्यपुर ने मार्च 2022 तक बकायादारों की सूची शून्य करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. वहीं अप्रैल 2022 से घरेलू, कमर्शियल, या औद्योगिक सभी उपभोक्ताओं के लिये हर माह बिजली बिल जमा करना अनिवार्य होने जा रहा है. यह जानकारी विद्युत सहायक अभियंता प्रशांत प्रतीक ने दी. इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-in-the-interrogation-of-ed-parambir-singh-said-cm-thackeray-and-aditya-had-put-pressure-for-the-reinstatement-of-sachin-wajhe/">महाराष्ट्र

: ED की पूछताछ में परमबीर सिंह ने  कहा, सचिन वाझे की बहाली के लिए सीएम ठाकरे और आदित्य ने डाला था दबाव

10 हजार उपभोक्ता बिजली बिल नियमित जमा नहीं करते

उन्होंने बताया कि अवर प्रमंडल आदित्यपुर में करीब 10 हजार उपभोक्ता हैं जो बिजली बिल नियमित जमा नहीं करते हैं.   अभी बकाया राशि 5000 रुपये तक पहुंचने पर उनका बिजली कनेक्‍शन काट दिया जा रहा है. लेकिन अप्रैल से इस पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है, ताकि बकायेदारों की संख्‍या शून्य हो सके.

350 उपभोक्ताओं के लाइन डिस्कनेक्ट करने का अभियान

सहायक अभियंता ने बताया कि फरवरी में बकाया रखनेवाले 350 उपभोक्ताओं के लाइन डिस्कनेक्ट करने का अभियान चलाया जा रहा है. उपभोक्ताओं को लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर बिल जमा करने का अल्टीमेटम दिया जा चुका है, अब लाइन डिस्कनेक्ट करना प्रारंभ हो गया है. इसे भी पढ़ें:हेमंत">https://lagatar.in/conspiracy-case-against-hemant-sarkar-there-will-be-no-coercive-action-against-ravi-kejriwal-for-4-weeks/">हेमंत

सरकार के खिलाफ साज़िश मामला : रवि केजरीवाल के खिलाफ 4 सप्ताह नहीं होगी पीड़क कार्रवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp