- नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर-आकाशवाणी चौक के समीप जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए आज गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल आदित्यपुर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त शैलेश कुमार से मिला. उन्हें एक ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पिछले कई दिनों से आकाशवाणी चौक से आरआईटी क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क कोलकाता बाजार के पास काफी जर्जर हालत में है. वहां बड़े बड़े गड्ढों हर पल दुर्घटना को दावत दे रहे हैं. इस सड़क से हजारों स्कूली बच्चे के साथ-साथ आम आदमी का आवागमन होता है. एनआईटी जैसी प्रमुख शिक्षण संस्थान की पहुंच पथ भी यही है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : नक्सली डंप से रायफल व अन्य समान बरामद
इसके बावजूद इस समस्या का सुध लेने वाला कोई नहीं है. नगर निगम को सौंपे गए ज्ञापन में सड़क मरम्मत के लिये तीन दिन का समय दिया गया है. यदि समय सीमा के अंदर सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा नहीं होता है तो आम जनमानस के साथ गड्ढों में धान की रोपनी करने की चेतावनी दी गयी है. ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश शर्मा, ललन शुक्ला, अमितेश अमर, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी शनि सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा जितेंद्र शुक्ला, विजय कुमार, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष मिंटू पांडे, पूर्व महामंत्री किसान मोर्चा धीरेंद्र ओझा, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष राजेश चौधरी एवं रंजन पंडित शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : सीएम हेमंत की तस्वीर फाड़ना विकास विरोधी मानसिकता का परिचय – त्रिशानु राय