Adityapur : औद्योगिक क्षेत्र की शांति भंग करने का प्रयास हो रहा है. नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अपना रवैया नहीं बदलेंगे तो आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र पश्चिम बंगाल का सिंगूर बन जाएगा. उक्त बातें उद्यमी संगठन लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता में कही है. विदित हो कि इन दिनों औद्योगिक क्षेत्र से होल्डिंग टैक्स लेने को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस संबंध में लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष एचआर जैन, उपाध्यक्ष रूपेश कतरियार, जिलाध्यक्ष शंभू नाथ जायसवाल, महामंत्री समीर सिंह, पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष अमलेश झा ने कहा कि आदित्यपुर के उद्यमी दो वर्ष से कोरोना और अब महंगाई की मार से त्रस्त हैं. ऐसे में होल्डिंग टैक्स लेने के लिये नगर निगम द्वारा की जा रही हड़बड़ी ने उद्योगों को ताले लगाने पर मजबूर कर रही है. अगर यह नहीं थमा तो हमलोग आंदोलन को बाध्य होंगे.
इसे भी पढ़े : कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-four-miscreants-arrested-used-to-withdraw-money-by-tampering-with-atm/">कोडरमा:
चार बदमाश गिरफ्तार, ATM से छेड़छाड़ कर निकालते थे रुपए उद्योग विभाग और जियाडा भी आगे आकर करे हस्तक्षेप
विदित हो कि उद्यमियों ने इस मामले में उद्योग विभाग और जियाडा को भी आगे आकर हस्तक्षेप करने की मांग की है. लघु उद्योग भारती के उद्यमियों ने कहा कि यदि राज्य के किसी औद्योगिक क्षेत्र से निकायों द्वारा होल्डिंग लेने का प्रमाण है तो नगर निगम प्रस्तुत करें. उद्यमियों ने कहा कि देश में ऐसा कोई भी राज्य नहीं है, जो उद्योगों को प्राधिकरण के साथ नगर निगम को टैक्स देने के लिये मजबूर करती है. इस दौरान प्रेसवार्ता में लघु उद्योग भारती के दर्जन भर उद्यमी मौजूद थे.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-pooja-murmu-wife-of-jmm-leader-nazir-from-west-ghagidih-nominated-for-the-chief/">जमशेदपुर:
पश्चिम घाघीडीह से झामुमो नेता नाजिर की पत्नी पूजा मुर्मू ने मुखिया के लिये किया नोमिनेशन [wpse_comments_template]
Leave a Comment