: सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ पत्रकार सुदाम प्रधान सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत
वार्ड 17 का हाल
वार्ड 17 के अधिकतर रोड हल्की बारिश में तालाब में तब्दील हो जा रही है. इससे राहगीरों को परेशानीयों का सामना करना पड़ता हैं. रोड और नाली टूटने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. वार्ड के लोगों ने बताया कि शिव-काली मंदिर के बगल वाली रोड का हाल ऐसा है कि हल्की बारिश होने से पूरा सड़क जलमग्न हो जाता है. ऐसी हालत विगत एक वर्ष से है. नगर निगम ने टैक्स बढ़ा दिया है और वसूल भी रहा है. लेकिन समस्या को दूर करने की ओर इसका ध्यान नहीं है. वार्ड के लोगों ने चेतावनी दी है कि 24 घन्टें में समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हमलोग निगम कार्यालय का घेराव करेंगे. वार्ड के लोगों ने बताया कि वार्ड में पानी की भी घोर समस्या है. पानी खरीदना पड़ रहा है. बुनियादी सुविधाएं नगर निगम से मिलनी चाहिए वो मिल नहीं पा रही है. इसे भी पढ़ें :बेरमो">https://lagatar.in/bermo-savitri-kumari-became-state-topper-in-jpsc-exam-achieved-success-in-first-attempt-only/">बेरमो: जेपीएससी परीक्षा में सावित्री कुमारी बनी स्टेट टॉपर, फर्स्ट अटेंप्ट में ही हासिल की सफलता
वार्ड 33 का हाल
[caption id="attachment_322021" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="617" /> वार्ड 33 की सड़कों का हाल.[/caption] वहीं वार्ड 33 के सामाजिक कार्यकर्ता राकेश सिंह ने बताया कि वार्ड 33 में पोरेश महतो के घर से तपन होर के घर तक और राजा के घर से गोपी के घर तक जिंदल कंपनी के द्वारा पानी पाइप लाइन और कनेक्शन के लिए एक वर्ष पूर्व पेवर्स ब्लॉक की सड़क को खोदा गया था. अब बरसात में उस गड्ढे में पानी का जमाव हो रहा है. पाइप बिछाने के क्रम में रोड को क्षतिग्रस्त किया गया था. एक वर्ष बीत जाने के बाद भी उस गड्ढे को भरा नहीं गया है. इसकी जानकारी जिंदल के उप महाप्रबंधक पीयूष सिंह को दूरभाष पर देकर अवगत कराया गया था पर उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. बस्तीवासी उनसे मांग करते हैं कि जर्जर सड़क पर पेवर्स ब्लॉक 24 घंटे के अंदर नहीं बिछाया गया तो बन्तानगर वासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-income-tax-department-raids-tpsl-group-officers-entered-by-climbing-the-wall/">चाईबासा:
टीपीएसएल ग्रुप पर आयकर विभाग की दबिश, दीवार फांद कर घुसे अधिकारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment