Adiyapur : आरआईटी थाना क्षेत्र के रोड नंबर 11 निवासी हाइवा कंपनी का सुरक्षाकर्मी नरेश कुमार ने एसपी सरायकेला ऑफिस में एक अधिवक्ता के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रथमिकी दर्ज नहीं करने की शिकायत की है. और न्याय दिलाने की मांग की है. अपनी शिकायत में नरेश कुमार ने कहा है कि वो 5 मई की रात 9 बजे नाईट ड्यूटी के लिए जा रहा था, तभी एमआईजी 199 के पास सड़क पर कार्य चलने की वजह से वो रास्ते बदलकर जाने लगा. [caption id="attachment_305053" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/dityapur-Naresh-Kumar-1-300x200.jpg"
alt="" width="300" height="200" /> हाइवा कंपनी का सुरक्षाकर्मी नरेश कुमार.[/caption]
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-road-safety-workshop-organized-in-womens-college/">जमशेदपुर
: वीमेंस कॉलेज में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का हुआ आयोजन पत्थर उठाकर मारने दौड़े
इस पर उसे वहां रहने वाले अधिवक्ता समरेंद्र प्रताप सिंह ने जातिसूचक गालियां दी और पत्थर उठाकर मारने दौड़े. इतना ही नहीं यदि वहां से नहीं भागता तो वो मेरी जान भी ले सकते थे. घटना की सूचना जब दूसरे दिन सुबह आरआईटी थाना में देने गया तो वहां एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया गया. इसलिए 7 मई को एसपी ऑफिस में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment