Search

आदित्यपुर : क्षेत्र में पानी की समस्या है तो टोल फ्री नंबर पर फोन कर दें जानकारी

Adityapur : आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है, चापाकल से पेयजलापूर्ति पर निर्भर है और आपका चापाकल खराब हो गया है या पेयजल की समस्या है तो टोल फ्री नंबर 18003456502 पर फोन करें 24 घंटे में इसका समाधान हो जाएगा. यह दावा पीएचईडी विभाग के जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो ने की है. उन्होंने बताया कि चार दिन पहले ही पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पूरे राज्य में सेल का गठन कर इस सेवा की शुरुआत गर्मी को देखते हुए किया है. उन्होंने पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पुख्ता इंतजाम किया है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-the-first-match-of-the-knock-out-cricket-competition-played-between-market-warriors-and-red-wing/">किरीबुरु

: मार्केट वारियर्स और रेड विंग के बीच खेला गया नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच

प्रत्येक पंचायत में पांच-पांच नए चापाकल गाड़े जा रहे हैं

अभय टोप्पो ने कहा कि उनके क्षेत्र में कुल 170 पंचायत हैं. प्रत्येक पंचायत में पांच-पांच नए चापाकल गाड़े जा रहे हैं. 170 पंचायत में कुल 7500 नए चापाकल गाड़े जाएंगे. उन्होंने बताया कि 170 पंचायत में 16900 पुराने चापाकल भी हैं जिनकी मरम्मत के लिये हर प्रखंड में दो-दो चापाकल मरम्मत की टेक्निकल टीम तैनात कर दी गई है वे युद्धस्तर पर खराब चापाकलों की मरम्मत कर रहे हैं. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस बार गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या से निपटने की पुख्ता तैयारी की गई है. टोल फ्री नंबर जारी होते ही हर दिन 50 से ज्यादा कॉल आ रहा हैं जिसपर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp