Search

आदित्यपुर : आरआईटी थाना में शांति समिति सदस्यों के साथ हुई इफ्तार पार्टी

Adityapur : आरआईटी थाना में थाना प्रभारी मो. तंजील खान द्वारा शांति समिति के सदस्यों के लिए इफ्तार पार्टी की गई. इसमें ईद के मौके पर शांति व धार्मिक सौहार्द बनाए रखने की अपील क्षेत्र के लोगों से की गई. इस आयोजन में पूर्व डीएसपी मो. नेहालुद्दीन, वरिष्ठ पत्रकार एसएन दुबे, सरायकेला बार के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, कांग्रेस के कोल्हान प्रवक्ता सुरेश धारी, कांग्रेस नेता समरेंद्र नाथ तिवारी, जगदीश नारायण चौबे, अधिवक्ता संजय कुमार आदि शामिल हुए. सभी ने भाईचारे के साथ साम्प्रदायिक सौहार्द बनाकर ईद मनाने की अपील आदित्यपुरवासियों से की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cat-welcomes-ccis-raids-on-cloudtail-and-aperio/">जमशेदपुर

: सीसीआई के क्लाउडटेल व एपेरियो पर की गई छापेमारी का कैट ने किया स्वागत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp