Adityapur (Sanjeev Mehta) : सरायकेला जिले के नए जिला आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में गुरुवार को प्रमोद झा ने पदभार ग्रहण किया. पदभार लेते ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में डीलरों से कहा कि अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाएं और समय पर उपभोक्ताओं को अनाज देना सुनिश्चित करें वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें. साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि किसी को भी किसी तरह की आपूर्ति विभाग से दिक्कत है तो सूचना दें. हर हाल में करवाई होगी. इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-greenery-will-be-seen-along-the-national-highway-nhai-is-doing-plantation/">गालूडीह
: राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे दिखेगी हरियाली, एनएचएआई कर रहा पौधरोपण इस दौरान नए जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उपभोक्ताओं को समय पर राशन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई और आपूर्ति विभाग के माफियाओं को खबरदार किया. उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता सभी उपभोक्ताओं को समय पर अनाज उपलब्ध कराना है. अनियमितता बरतने वाले डीलर बख्शे नहीं जाएंगे. उन पर हर हाल में कार्रवाई की होगी. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-feeders-of-the-industrial-area-will-be-maintained-on-every-sunday/">आदित्यपुर
: औद्योगिक क्षेत्र के फीडरों का प्रत्येक रविवार को होगा मेंटेनेंस [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : डीलर कार्य प्रणाली में लाएं सुधार वरना कार्रवाई के लिए रहे तैयार- जिला आपूर्ति पदाधिकारी

Leave a Comment