Adityapur (Sanjeev Mehta) : जगन्नाथपुर पंचायत के शिवनारायणपुर में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बुधवार को ग्राम प्रधान पिथो बास्के एवं मुखिया सिमरन सामड ने ग्राम सभा की. ग्राम सभा में 8 सूत्री मांगों को लेकर वार्ता हुई. कई परेशानियों की जानकारी मिलने के बाद कुल 15 मामलों पर मुखिया ने संज्ञान लेने की बातें कहीं. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-legal-information-given-to-villagers-under-legal-literacy-program/">चांडिल
: विधिक साक्षरता कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को दी गई कानूनी जानकारी मुखिया सिमरन सामड ने बताया कि विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई है एवं सभी समस्याओं को लेकर अगली बैठक तक समस्याओं का निदान किया जाएगा. मौके पर पंचायत समिति सदस्य अमरेश कुमार ईश्वर, शिवनारायणपुर क्षेत्र के वार्ड सदस्य मुनि तुबिद, रायमुनि सोय एवं मंगल गागराई मौजूद थे. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : शिवनारायणपुर में मुखिया, ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधियों ने की ग्रामसभा

Leave a Comment