Search

आदित्यपुर : नगर निगम के ऑफिशियल ग्रुप में महिला पार्षद ने निगम के जेई को दी धमकी

Adityapur : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 की पार्षद ने निगम के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में जलापूर्ति के लिए टैंकर नहीं मिलने से नाराज होकर निगम में टैंकर की देखरेख करने वाले जूनियर इंजीनियर रितेश कुमार को खुली रूप से धमकी दी है. इसमे टैंकर के चालक हरजीत सिंह का भी नाम शामिल है. वार्ड 23 की पार्षद ने नगर निगम के व्हाट्सएप ग्रुप में मंगलवार को एक संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने नगर निगम के जूनियर इंजीनियर रितेश कुमार को लिखा है कि, सुबह से शाम होने के बावजूद रितेश कुमार ने उनके वार्ड में पानी का टैंकर नहीं भेजा . महिला पार्षद ने जूनियर इंजीनियर को कहा है कि पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर ठीक नहीं है . इतना ही नहीं संदेश में यह भी लिखा गया है कि जूनियर इंजीनियर रितेश कुमार वार्ड 23 में किराए के मकान में तमाशा करने के लिए वे इस वार्ड में रह रहें हैं . इसे भी पढ़ें : चांडिल:">https://lagatar.in/chandil-fire-broke-out-in-a-pile-of-straw-in-neemdihs-village-the-fire-extinguished-when-the-fire-engine-arrived/">चांडिल:

नीमडीह के गांव में पुआल के ढेर में लगी आग, दमकल वाहन पहुंचा तब बुझी आग

वैल्यू नहीं दिया जाएगा तो वैल्यू समझा देंगी

महिला पार्षद भी उसी वार्ड में किराए के मकान में रहती है .  महिला पार्षद ने खुली चुनौती देते हुए लिखा है कि अगर उन्हें वैल्यू नहीं दिया जाएगा तो वैल्यू समझा देंगी . खुद जूनियर इंजीनियर के कहने पर उन्होंने नगर निगम में लिखित आवेदन दिया था, बावजूद इसके टैंकर नहीं भेजा गया . महिला पार्षद ने लिखा है कि इन्हें हर दो दिन में पानी का टैंकर चाहिए . इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-unknown-youths-body-found-in-ghajiya-barrage-many-injury-marks-on-his-neck/">आदित्यपुर

: गजिया बराज में मिला अज्ञात युवक का शव, गले पर कई चोट के निशान

नगर निगम कार्यालय भवन को बताया अवैध

महिला वार्ड पार्षद ने वार्ड 23 कल्पनापुरी स्थित नगर निगम के कार्यालय को भी अवैध बताया है.  ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में संदेश लिखते हुए महिला पार्षद ने कहा हैं कि जिस जमीन पर नगर निगम कार्यालय बना है उस जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर कार्यालय भवन बना दिया गया है . बता दें कि कुछ दिन पूर्व नगर निगम भवन के ठीक सामने खाली भूखंड पर निगम द्वारा चारदीवारी निर्माण किए जाने पर वार्ड पार्षद ने वार्ड के नागरिकों के साथ पुरजोर विरोध किया था . इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-bike-riding-youth-dies-due-to-stumbling-of-unknown-vehicle/">सरायकेला

: अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

व्हाट्सएप ग्रुप में मौजूद मेयर, उपमेयर ने चुप्पी साध रखी है

हालांकि इन सभी धमकी भरी बातों को लिखने के बाद नगर निगम के इस ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में मौजूद मेयर, उपमेयर ने चुप्पी साध रखी है. निगम के अपर नगर आयुक्त कुछ दिन पूर्व ही इस व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो चुके है .

नगर निगम चुनाव 2023 को एक वर्ष से भी कम अवधि, पार्षदों में मची होड़

नगर निगम चुनाव 2023 में 1 साल से भी कम समय बचा है ऐसे में पार्षदों में श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. कई क्षेत्र के वार्ड पार्षद जो चिर निद्रा में सोए थे वे अब जाग रहे हैं। हालांकि गर्मी के मौसम में नगर निगम क्षेत्र में वाकई पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर ली है। जबकि नगर निगम प्रशासन द्वारा डीप बोरिंग, एचवाईडीटी समेत टैंकर से जलापूर्ति किए जाने का दावा भी किया जाता रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp