Search

आदित्यपुर : नगर निगम प्रशासन ने बढ़ती ठंड को देख आज 13 जगहों पर जलाया गया अलाव

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/ADITYAPUR-ALAV-1-194x300.jpg"

alt="" width="194" height="300" /> Adityapur : लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए आदित्यपुर नगर निगम ने क्षेत्र के चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है. बुधवार को गम्हरिया रेलवे स्टेशन, लाल बिल्डिंग चौक आदित्यपुर, ईएसआईसी अस्पताल, इमली चौक, दिंदली बस्ती आश्रय गृह, आदित्यपुर बाजार काली मंदिर, शिवा नर्सिंग होम, पान दुकान चौक, रोड नंबर 4 आदित्यपुर 2, बंतानगर, रोड नंबर 19 आदित्यपुर 2, आदित्यपुर रेलवे स्टेशन, इच्छापुर दुर्गा मंदिर आदि जगहों पर अलाव जलाया गया. अलाव जलाने से लोगों को थोड़ी राहत मिली. नगर निगम प्रशासन अभी लोगों को के लिए अलाव की व्यवस्था करता रहेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp