Search

आदित्यपुर : आभूषण व ग्रह रत्न के दुकान का हुआ उद्घाटन

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के दिंदली बस्ती रोड में विजयादशमी के सुअवसर पर आभूषणों के साथ ग्रह रत्नों का एक संयुक्त केंद्र मुकेश ज्वैलर्स एंड संस का उद्घाटन हुआ है. केंद्र के प्रोपराइटर मुकेश कुमार ने बताया कि हमारे दुकान में आभूषणों की आधुनिक डिजाइन रेंज के साथ लोगों को ग्रह रत्नों की शुद्धता की गारंटी मिलेगी. उन्होंने बताया कि हमारे यहां आभूषणों के अच्छे कारीगर  द्वारा आभूषणों का निर्माण ऑन डिमांड तैयार किया जाता है वहीं सभी प्रकार के ग्रहरत्नों का विशाल भंडार है. गुणवत्ता और शुद्धता की पूरी गारंटी होल मार्क के साथ दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-despite-the-ban-of-the-municipal-commissioner-the-idol-immersion-in-the-reservoirs/">धनबाद

: नगर आयुक्त की रोक के बावजूद जलाशयों में हो रहा प्रतिमा विसर्जन
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp