: पुलिस वाला बन गाड़ी के कागज मांगे, नहीं दिखाने पर दो हजार रुपए ठगे
आदित्यपुर : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
Adityapur : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मचारी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. कई सालों से संघ की ओर से 15 सूत्री मांगों को लेकर विभाग और सरकार के स्तर पर पत्राचार किया जा रहा था. इसके बावजूद ना तो विभागीय स्तर पर ना ही सरकार के स्तर पर मांगों पर सहमति बनी. अंततः बुधवार से विभाग के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ त्रिपाठी गुट के अध्यक्ष विमल सिंह ने बताया कि बार- बार पत्राचार किए जाने के बाद भी सरकार और विभाग के पदाधिकारी कर्मचारियों के लंबित मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर के कार्यालय को सबसे भ्रष्ट कार्यालय में से एक बताया और कहा कि इस कार्यालय में भ्रष्टाचार की जड़ें काफी मजबूत हैं. भ्रष्ट पदाधिकारी यहां वर्षों से जमे हैं और कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं. उन्होंने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया जाता है, तो एक बार फिर से सीतारामपुर जलाशय से जलापूर्ति ठप कर दी जाएगी. संघ के जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा ने भी 15 सूत्री मांगों को अविलंब पूरा करने की मांग की. उन्होंने बताया कि विभाग और सरकार कर्मचारियों के मांगों को अनदेखी कर उनके अधिकारों का हनन कर रही है. इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता जैसन होरो ने बताया कि कर्मचारियों की मांग जायज है, मगर सरकार के स्तर पर जब तक कोई आदेश नहीं आता उनके स्तर से कोई व्यवस्था नहीं की जा सकती है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कर्मचारियों की मांगों से अवगत कराने की बात कही. समाचार लिखे जाने तक हड़ताल जारी था. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-became-a-policeman-asked-for-the-papers-of-the-car-cheated-two-thousand-rupees-for-not-showing-it/">आदित्यपुर
: पुलिस वाला बन गाड़ी के कागज मांगे, नहीं दिखाने पर दो हजार रुपए ठगे
: पुलिस वाला बन गाड़ी के कागज मांगे, नहीं दिखाने पर दो हजार रुपए ठगे

Leave a Comment