Search

आदित्यपुर : इंडियन प्राइवेट टीचर्स एसोसिएशन ने की सरकारी सुविधाओं की मांग

Adityapur : इंडियन प्राइवेट टीचर्स एसोसिएशन (इप्टा) का कोल्हान प्रमंडलीय सम्मेलन रविवार को एसिया भवन में हुआ. इसमें निजी स्कूलों के गैर सरकारी शिक्षकों ने हिस्सा लिया. शिक्षकों ने सरकार से कई सुविधाओं की मांग की और शिक्षा का अलख जगाने में सरकार की मदद करने की बात कहते हुए सरकारी शिक्षकों के समकक्ष सुविधाओं की मांग की. सम्मेलन में मुख्य अतिथि समाजसेवी व स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य बेली बोधनवाला ने भी गैर सरकारी शिक्षकों की मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की प्रबंधन समिति शिक्षकों को ठीक से वेतन भी नहीं दे पाती, चूंकि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में प्रबंधन भी केवल स्कूलों का संचालन नो प्रॉफिट नो लॉस पर कर पा रही है. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-rape-of-a-girl-who-came-out-to-defecate-accused-absconding/">बोकारो

: शौच के लिए निकली बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी फरार
सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद मोदी और संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक एसडी प्रसाद ने की. सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष बीएम पैनाली ने गैर सरकारी शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया और सरकार को अविलंब इनके हितों का ख्याल रखते हुए मांगें मांग लेने की बात कही. सम्मेलन को महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष हरप्रीत कौर, राष्ट्रपति अवार्डी शिक्षिका संध्या रानी प्रधान ने भी संबोधित किया. गैर सरकारी शिक्षकों को सुविधाएं देने की मांग की. सम्मेलन में लगभग 100 शिक्षकों ने हिस्सा लिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp