Search

आदित्यपुर : इंडियन टैलेंट ओलंपियाड ने बीरा इंटरनेशनल स्कूल को दिया बेस्ट स्कूल अवार्ड

Adityapur (Sanjeev Mehta) : गम्हरिया प्रखंड के कोलाबीरा पंचायत में अवस्थित सिंगापुर बेस्ड बीरा इंटरनेशनल स्कूल को इंडियन टैलेंट ओलंपियाड ने बेस्ट स्कूल अवार्ड के लिए चुना है. जबकि इंडियन टैलेंट ओलंपियाड ने बीरा इंटरनेशनल स्कूल के चौथी के छात्र अमन प्रसाद को मैथ्स ओलंपियाड अवार्ड के लिए चुना है. यह जानकारी स्कूल के निदेशक और प्राचार्य आरडी महतो ने दिया. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-tatanagars-satellite-stations-new-building-is-ready/">आदित्यपुर

: टाटानगर के सेटेलाइट स्टेशन का नया भवन बनकर तैयार
[caption id="attachment_717374" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/bira-intrnational-school-2-272x254.jpeg"

alt="" width="272" height="254" /> स्कूल के निदेशक.[/caption] उन्होंने बताया कि उनके स्कूल के खूले अभी एक वर्ष ही बीता हैं.  चूंकि कोरोना की वजह से तीन साल तक स्कूल में शिक्षण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया था. इस स्कूल की विशेषता यह है कि यहां के बच्चे स्कूल बैग लाते हैं, न टिफिन बॉक्स और न ही उन्हें होम वर्क दिया जाता है. चुकी सारी व्यवस्था एक इंटरनेशनल स्कूल के तर्ज पर स्कूल में ही मौजूद है. वैसे यहां की पढ़ाई सीबीएसई पैटर्न पर ही होती है लेकिन शिक्षण के साथ प्रशिक्षण देने की व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर की है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-electrical-maintenance-work-postponed-due-to-rain/">किरीबुरू

: बारिश के कारण विद्युत मेंटेनेंस कार्य को किया गया स्थगित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp