Search

आदित्यपुर : ईएसआईसी अस्पताल के नए भवन में इनडोर, ओटी और इमरजेंसी सेवाएं शुरू

Adityapur :  आदित्यपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल के नए भवन में इनडोर, ओटी और इमरजेंसी सेवाएं शुरू हो गई है. वहीं, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एमपी मिंज ने अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों, रेजिडेंट और स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के स्ट्रेंथ को बढ़ाने के लिये कर्मचारी भविष्य निधि के राज्य अधीक्षक को पत्र लिखा है. इस संबंध में डॉ. एमपी मिंज ने बताया कि शीघ्र ही फुल स्ट्रेंथ से 100 बेड का वातानुकूलित अस्पताल चालू होगा. मालूम हो कि यह कोल्हान के करीब साढ़े आठ लाख आईपी (इंश्योर्ड पर्सन) के लिए सुखद समाचार है. विदित हो कि वर्ष 2016 में ही तत्कालीन केंद्रीय श्रम रोजगार मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 100 बेड के वातानुकूलित अस्पताल की नींव रखी थी, जो अब जाकर पूरा हुआ है. [caption id="attachment_304027" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/dr.-mp-minj-esic-hospital.jpg"

alt="" width="600" height="370" /> अस्पताल के एमएस डॉ एमपी मिंज.[/caption] इसे भी पढ़े :  एलन">https://lagatar.in/elon-musk-himself-to-be-the-temporary-ceo-of-twitter-parag-agarwal-will-be-on-leave/">एलन

मस्क खुद बनेंगे ट्विटर के Temporary सीईओ! पराग अग्रवाल की होगी छुट्टी

ढाई लाख मजदूर वर्ग के लिए यह इकलौता अस्पताल

गौरतलब है कि कोल्हान के करीब ढाई लाख मजदूर वर्ग के लिए कर्मचारी भविष्य निधि का यह इकलौता अस्पताल है. इस अस्पताल पर ढाई लाख आईपी के करीब साढ़े आठ लाख लोगों का लोड है. हालांकि, पूर्व में यह महज 50 बेड के स्ट्रेंथ के साथ चल रहा था, जो ओवरलोडेड था. इस कारण ईएसआईसी प्रबंधन को कई दूसरे सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के साथ टाइअप कर अपने आईपी को मेडिकल सुविधा देनी पड़ रही है. साथ ही इसमें हर माह करोड़ों रुपए खर्च भी करने पड़ रहे हैं. लेकिन अब 100 बेड के वातानुकूलित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चालू होने से इस पर रोक लगेगी. इसे भी पढ़े :  माइनिंग">https://lagatar.in/jharkahnd-news-mining-lease-case-cm-filed-a-reply-to-the-personally-issued-notice-in-the-high-court/">माइनिंग

लीज मामला : CM ने व्यक्तिगत रूप से जारी नोटिस का हाईकोर्ट में किया जवाब दाखिल

15 दिन में उपलब्ध होंगी दवाइयां - डॉ. एमपी मिंज

विदित हो कि ईएसआईसी अस्पताल में इन दिनों दवा की किल्लत चल रही है. शुगर, बीपी और सर्जरी में काम आने वाले जरूरी दवाओं की भी भारी कमी है. इस कारण आईपी को बाहर से दवा लेने को कहा जा रहा है. वहीं, इस मामले पर एमएस डॉ. एमपी मिंज ने कहा कि कोरोना को देखते हुए और आईपी के कम आने की वजह से दवाइयां कम मंगाई गई थी, जो खत्म हो चुकी है. लेकिन आईपी का आना कम नहीं हुआ है. अब फिर से दवाइओं का नया रिक्वीजिश भेजा गया है, 15 दिनों में सभी दवाइयां यहां उपलब्ध हो जाएगी. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-scrutiny-of-nomination-papers-for-post-of-head-of-sadar-block-cancellation-of-three-candidates/">चाईबासा

: सदर प्रखंड के मुखिया पद के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी, तीन अभ्यर्थियों का पर्चा रद्द
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp