Search

आदित्यपुर : नुक्कड़ नाटक कर सड़क दुर्घटनाओं से बचने की दी जानकारी

Adityapur : जिला परिवहन पदाधिकारी सरायकेला दिनेश रंजन के निर्देश पर एक सप्ताह में हुई सड़क दुर्घटनाओं को लेकर नुक्कड़ नाटक किया जा रहा है. नाटक के साथ स्कूल-कॉलेजों में कैम्प लगाकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.  आदित्यपुर के इमली चौक, आकाशवाणी चौक और कांड्रा बाजार में सड़क सुरक्षा से संबंधित नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत लोगों को सीट बेल्ट, हेलमेट, ओवरलोडिंग, शराब पीकर ड्राइव न करने, ओवर स्पिडिंग जैसे नियमों के प्रति जागरूक किया गया. जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा ड्राइविंग करते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का सुझाव भी दिया गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-this-is-the-scene-now-so-what-will-happen-in-summer/">आदित्यपुर:

अभी यह मंजर है तो गर्मी में क्‍या हाल होगा?

पिछले 15 दिनों में एक दर्जन से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हुईं

गौरतलब हो कि पिछले 15 दिनों में केवल सरायकेला जिले में एक दर्जन से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हुईं हैं. दुर्घटना में 6 लोगों की जान गई और 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए. कलाकारों ने नाटक के माध्यम से बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग कितना जानलेवा हो सकता है. साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने के लिए भी प्रेरित किया गया. नागरिकों को बताया गया कि हिट एंड रन जैसे मामलों में पीड़ित परिवार को परिवहन कार्यालय से मुआवजा दिया जाता है. इसे भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-attack-of-anti-social-elements-on-the-workers-of-hurl-under-construction/">सिंदरी

: निर्माणाधीन हर्ल के मजदूरों पर असामाजिक तत्वों का हमला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp