Adityapur : डीसी अरवा राजकमल एवं एसपी आनंद प्रकाश की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक माइनिंग टास्क फाॅर्स की बैठक सोमवार को हुई. डीसी ने जिले में सभी बालू घाट एवं संचालित घाटों की जानकारी ली तथा अवैध खनन करने वाले के विरुद्ध अभियान के तहत औचक निरिक्षण कर बिना चलान के बालू या पत्थर ले जा रहे वाहनों पर नियमसंगत कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए. बैठक में डीसी ने सपड़ा में अवैध बालू उठाव की प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए औचक निरीक्षण कर नियम संगत कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए. डीसी ने कहा कि सपड़ा गम्हरिया-आदित्यपुर क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने हेतु इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट स्थापित करें. जहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल एवं वन विभाग के कर्मी या बल की तैनाती सुनिश्चित करें. इसे भी पढ़ें : सरयू">https://lagatar.in/saryu-rai-reached-baghmara-people-made-aware-of-illegal-coal-business/">सरयू
राय पहुंचे बाघमारा, लोगों ने अवैध कोयला कारोबार से कराया अवगत डीसी ने उपलब्ध संसाधनों तथा टेक्नोलॉजी मसलन ड्रोन के माध्यम से बालू और पत्थर उठाव क्षेत्र एवं मुख्य सड़कों पर नजर रखने का निर्देश दिया. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार के द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध किए गए कार्रवाई एवं अवैध खनन के विरुद्ध किए जा रहे निरीक्षण की जानकारी दी गई. उनके द्वारा बताया गया कि इस माह 08 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है जिसमे 06 वाहन से 2, 90, 000 का जुर्माना वसूला गया है वही एक मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बैठक में अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार मौजूद थे. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : सपड़ा में अवैध बालू उठाव रोकने के लिये इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट होगी स्थापित

Leave a Comment