Search

आदित्यपुर इटंक कमेटी का विस्तार, तीन उपाध्यक्ष, चार महासचिव बनाए गए

Adityapur : बुधवार को आदित्यपुर महानगर इंटक कमेटी के अध्यक्ष चंदन राय ने अपनी कमेटी का विस्तार किया. नगर कमेटी में तीन उपाध्यक्ष, चार महासचिव, चार सचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक सोशल मीडिया प्रभारी और सात कार्यकारिणी सदस्य का चयन किया गया. इंटक के प्रदेश महासचिव महेंद्र मिश्रा ने नयी गठित कमेटी को बधाई देते हुए हर सदस्यों को मज़दूरों के उसके हक़ दिलाने का काम करने का निर्देश दिया.

आदित्यपुर इंटक की नई कमेटी

अध्यक्ष: चंदन राय, उपाध्यक्ष: अनिल प्रसाद, जयशंकर सिंह, सुशांत सिंह, महासचिव: नीरज सिंह, बिल्टु चटर्जी, शंकर कुमार, अविनाश सिंह, सचिव: मनीष प्रसाद, विशाल दुबे, रोहित राय, सुबानी सुण्डी, कोषाध्यक्ष: प्रकाश कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी: गुलशन झा, कार्यकारिणी सदस्य: अनिल कुमार, केशव झा, प्रीतम कुमार, मोतीलाल गोप, नकुल कालिन्दी, बागुन ज़ारिका, शामु कालिंदी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp