Adityapur : इंटक ने कामकाजी महिलाओं और दिहाड़ी मजदूरों के लिए प्रदेश स्तरीय संगठन बनाने का निर्णय लिया है. आदित्यपुर के भोला अखाड़ा मैदान में इंटक नगर कमेटी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि आदित्यपुर के कॉलोनी का विकास 1992 की तरह टाटा ग्रुप से वन टाइम स्कीम की तरह कराएंगे. आदित्यपुर में रहने वाले 80 फीसदी लोग टाटा ग्रुप से सेवानिवृत्त हैं. झारखंड सरकार के भाषाई विवाद पर राकेश्वर पांडेय ने कहा कि किसी भी भाषा को केंद्र में रखकर उसे जानने वालों का विकास करना ये किसी भी सरकार की ओछी राजनीति करने का परिचायक है. इसे भी पढ़ें : कांड्रा:">https://lagatar.in/kandra-tribal-indigenous-land-defense-committee-took-out-torch-procession/">कांड्रा:
आदिवासी मूलवासी भूमि रक्षा समिति ने निकाला मशाल जुलूस इंटक और कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. इंटक जिलाध्यक्ष केपी तिवारी ने कहा कि कुछ लोग आज भी इंटक का नाम बदनाम करने में लगे हैं. वे इंटक के नाम पर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों से चंदा उगाही करने जाते हैं, जबकि इंटक ने उद्यमी संगठनों को मना कर दिया है कि वे इंटक के नाम पर किसी भी नेता को चंदा नहीं दें. उन्होंने शीघ्र जिलेभर में इंटक का सदस्यता अभियान चलाए जाने की बात कही. मौके पर संयुक्त महामंत्री महेंद्र मिश्रा, उपाध्यक्ष विनोद राय, जिला प्रभारी राणा सिंह, सचिव मीरा तिवारी, युवा इंटक जिलाध्यक्ष लालबाबू सरदार, जगदीश नारायण चौबे उपस्थित थे. नगर अध्यक्ष चंदन राय ने नगर कमेटी के विस्तार की सूची जिलाध्यक्ष को सौंपी, जिसे जिलाध्यक्ष से अनुमोदन कर प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिया. नगर कमेटी को 22 सदस्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : इंटक कामकाजी महिलाओं व दिहाड़ी मजदूरों का संगठन बनाएगा

Leave a Comment