Adityapur (Sanjeev Mehta) : श्री शनि देव भक्त मंडली (ट्रस्ट) सामाजिक संस्था आदित्यपुर की वर्तमान कमेटी पर लगे वित्तीय अनियमितता के आरोप के विरुद्ध जिला अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में दायर शिकायतवाद के आधार पर प्रशासनिक जांच शुरू की गई है. ट्रस्ट के कुछ एक ट्रस्टी और संस्थापक सदस्यों द्वारा दायर याचिका पर जिला अनुमंडल दंडाधिकारी के आदेश पर आरआईटी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मंडली के सदस्यों ने बताया कि प्रशासन निष्पक्ष जांच करे और मंडली में व्याप्त भ्रष्टाचार, पैसों की लेनदेन में गड़बड़ी, पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पक्षपातपूर्ण रवैया, ट्रस्ट का चुनाव नहीं होना इन सारी बातों को देखा जाए. मंडली के संस्थापक ट्रस्टी एवं सदस्यों ने यह बताया कि मंडली के कार्यक्रम का कोई विरोध नहीं है. मंडली के कार्यक्रम मंडली की विचारधारा सारा कुछ सही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पीठासीन व प्रथम मतदान पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
आरोप केवल पैसों को लेकर और कार्य प्रणाली को लेकर बात उठाई गई है. भविष्य में भी मंडली का संचालन होता रहे और समाज के गरीब परिवारों की उचित देखभाल होती रहे. मंडली के वर्तमान कमेटी द्वारा लोगों को गुमराह कर पैसों की उगाही कर उसका गलत उपयोग किया जाता है. ट्रस्टी और संस्थापक सदस्यों ने प्रशासन से यह भी आग्रह किया है कि जब तक जांच पूरी ना हो जाए तब तक मंडली का संचालन रोका जाए. ट्रस्ट के पैसों का लेनदेन रोका जाए और पुरानी कमेटी को भंग की जाए. साथ ही एक एडहॉक कमेटी बनाकर मंडली का चुनाव किया जाए और हिसाब-किताब कराया जाए. मंडली का कार्यालय भी सेटलर के निजी व्यावसायिक कार्यालय से अलग किया जाए.
इसे भी पढ़ें : चतरा: राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश ने दाखिल किया नामांकन पत्र
Leave a Reply