Adityapur : जल संसाधन सचिव के आदेश को कार्यान्वित करने के लिए मंगलवार को मुख्य अभियंता चांडिल अशोक कुमार दास ने विभाग के सभी अभियंता व अपर निदेशक के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक आदित्यपुर स्थित चांडिल कॉम्पलेक्स में हुई. बैठक में मार्च 2023 तक चांडिल डैम में 183 मीटर जल संग्रह करने को लेकर रणनीति बनाई गई. इसमें अपर निदेशक रंजना मिश्रा से विस्थापितों को दिए जा रहे मुआवजा की स्थिति की जानकारी ली गई. उन्हें मार्च 2023 के पूर्व 43 गांवों के विस्थापितों को सभी प्रकार का मुआवजा देकर डूब क्षेत्र से हटाकर उन्हें सुरक्षित पुनर्वास स्थल पर पुनर्वासित करने का निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/stoppage-of-trains-has-not-started-yet-at-adityapur-railway-station-social-workers-angry-preparations-for-agitation/">आदित्यपुर
रेलवे स्टेशन में अब तक शुरू नहीं हुआ ट्रेनों का ठहराव, समाजसेवी नाराज, आंदोलन की तैयारी बैठक में चांडिल बाईं मुख्य नहर में शून्य से 127 किलोमीटर तक सिंचाई हेतु जल वितरण व्यवस्था की योजना तैयार करने, गालूडीह बाईं व दाईं मुख्य नहरों से सिंचाई हेतु वितरण व्यवस्था की कार्य योजना तैयार करने और विमर्श किया गया. इसके अलावा कई अन्य एजेंडों की मुख्य अभियंता ने समीक्षा की. उसे धरातल पर उतारने की रणनीति तैयार की गई. बैठक में अपर निदेशक के साथ प्रशासक के तकनीकी सचिव मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : चांडिल डैम में 183 मीटर जल संग्रह कर सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी

Leave a Comment