Search

आदित्यपुर : आंधी में गिरे सात पेड़ों को हटाने में लगे 24 घंटे, रविवार सुबह हुई बिजली आपूर्ति बहाल

Adityapur :  जय प्रकाश मैदान में शुक्रवार को आधी रात आये आंधी तूफान से सात पेड़ धाराशायी हो गये थे. इसकी वजह से जय प्रकाश नगर जाने के रास्ते अवरुद्ध हो गए थे. साथ ही बिजली व्यवस्था भी चौपट हो गई थी. वहीं, गिरे पेड़ों को हटाने में 24 घंटे लगे, लेकिन बिजली आपूर्ति रविवार सुबह आठ बजे बहाल की गई. इस संबंध में पार्षद नीतू शर्मा ने बताया कि उन्होंने कल से गिरे पेड़ों को हटाने का अभियान शुरू किया था. नगर निगम द्वारा एक जेसीबी उपलब्ध कराई गई थी, जिससे रास्ता क्लियर कराया गया था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात आई आंधी तूफान ने वार्ड 17 में जमकर तबाही मचाई थी. उन्हीं के वार्ड में इंदिरा कॉलोनी के आधा दर्जन लोगों के घरों के छप्पर उड़ गए थे. वहीं, जय प्रकाश उद्यान के सात पेड़ उखड़ कर रास्ते में गिरने से आवागमन के साथ बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी. हालांकि, आज सारा कुछ सामान्य हो गया है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-dpr-sent-after-inspecting-jagriti-maidan-beautification-will-be-done-under-pilot-project/">आदित्यपुर

: जागृति मैदान का निरीक्षण कर भेजा गया डीपीआर, पायलट प्रोजेक्ट के तहत होगा सौंदर्यीकरण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp