Search

आदित्यपुर : जागृति मैदान को स्टेडियम के रूप में किया जाएगा विकसित : चम्पई सोरेन

Adityapur : नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति के एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मंत्री चंपई सोरेन से उनके आवास पर मिलकर शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना दी. इस दौरान मंत्री चंपई सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि झारखंड सरकार के खेल युवा मामले एवं पंजीकरण विभाग द्वारा जागृति खेल मैदान के विकास की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-indefinite-strike-of-employees-of-drinking-water-and-sanitation-department-started/">आदित्यपुर

: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
उन्होंने कहा कि खेल युवा मामले विभाग के निर्देश पर उपायुक्त सरायकेला द्वारा विशेष प्रमंडल से प्राक्कलन बनाकर स्वीकृति हेतु विभाग को भेजा जा चुका है. जागृति मैदान में नई मिट्टी डालकर हरा-भरा बनाया जाएगा. मैदान को समतल किया जाएगा और पूरे मैदान की चहारदीवारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि जागृति मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में एसएन यादव, एसडी प्रसाद, देव प्रकाश देवता, प्रमोद गुप्ता, आरके अनिल, के एल यादव सहित अन्य लोग शामिल थे. [wpdiscuz-feedback id="ageudnm12r" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp