alt="" width="600" height="986" /> सजधज कर तैयार पंडाल.[/caption] Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर का राज्यस्तरीय ख्याति प्राप्त जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब का दुर्गा पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए सजधज कर तैयार हो गया है. कल पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा उद्घाटन किए जाने की चर्चा है. बता दें कि झारखंड, बिहार, बंगाल में विख्यात आदित्यपुर का जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब का दुर्गा पूजा पंडाल इस वर्ष पहली पूजा के दिन 26 सितंबर से ही श्रद्धालुओं के लिए खोले जा रहे हैं. कमेटी के अध्यक्ष विनायक सिंह और महासचिव सत्य प्रकाश ने कहा कि 2 वर्ष बाद श्रद्धालुओं दशहरा मनाने का मौका मिल रहा है इसलिए कमेटी ने निर्णय लिया है कि श्रद्धालु भक्त पहले दिन से पंडाल की खूबसूरती देखने का आनंद ले सकते हैं. कोरोना काल के 2 वर्ष के बाद इस वर्ष पुराने अंदाज में जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब का पंडाल दिख रहा है जो श्रद्धालुओं को खूब लुभाएगा. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-neelanchal-iron-and-power-limited-organizes-eye-checkup-camp/">आदित्यपुर
: नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड ने लगाया नेत्र जांच शिविर
100 मीटर लंबा, 60 मीटर चौड़ा व 70 मीटर ऊंचा है पूजा पंडाल
इस वर्ष जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब का पंडाल 100 मीटर लंबा, 60 मीटर चौड़ा और 70 मीटर ऊंचा पंडाल बना है. पंडाल के आसपास के सड़कों पर ही करीब 1000 दुकानों को सजाने की योजना है. मेले को कंट्रोल करने के लिए 150 वोलेंटियर्स की तैनाती कमेटी द्वारा की गई है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पंडाल से लेकर आने जाने वाली रास्तों पर 35 सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. कमेटी के अध्यक्ष के अनुसार सम्पूर्ण पूजा सम्पन्न होने तक का बजट 50 लाख के करीब है. अध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा धूमधाम से होगी, आकर्षक पंडाल के साथ विद्युत सज्जा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. इस वर्ष भी थीमबेस पंडाल बनाया गया है. [caption id="attachment_429993" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="715" /> मां की प्रतिमा.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-azadars-mourned-the-death-of-mohammad-the-coffin-came-out/">जमशेदपुर
: अजादारों ने किया औनो मोहम्मद का मातम, निकले ताबूत

Leave a Comment