: शहादत दिवस पर शहीद धनंजय महतो के परिवार को हरेलाल महतो ने दिया पक्का मकान
आदित्यपुर : युवा जनशक्ति मोर्चा का जन आशीर्वाद यात्रा 10 नवंबर से
Adityapur (Sanjeev Mehta) : युवा जनशक्ति मोर्चा आगामी नगर निगम और निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. केंद्रीय अध्यक्ष अभय झा ने बताया कि आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर सभी वार्ड और मेयर प्रत्याशी चुनाव के लिए मोर्चा चुनावी मैदान में प्रत्याशियों को उतारेगी. युवा जनशक्ति मोर्चा द्वारा आदित्यपुर नगर निगम चुनाव समेत मानगो और जुगसलाई नगरपालिका चुनाव में भी प्रत्याशियों को खड़ा करेगी. केंद्रीय अध्यक्ष अभय झा ने आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर जन आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से 10 नवंबर से 10 जनवरी तक सभी वार्डो में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें आम लोगों से संपर्क कर उनके सरोकार के मुद्दों को उठाया जाएगा. उन्होंने बताया कि विगत दिनों नगर निगम क्षेत्र में जन समस्याओं के विरुद्ध युवा जनशक्ति मोर्चा के बैनर तले आमरण अनशन भी किया गया था. जिसमें कुछ मांगों को नगर निगम प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा माना गया, लेकिन कई मांगे ऐसी भी हैं जिन पर एक महीना बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया है इसे लेकर छठ पूजा के बाद नगर निगम कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी. उन्होंने बताया कि आरटीआई के माध्यम से भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दों को उजागर किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-harelal-gave-a-pucca-house-to-the-family-of-martyr-ajit-and-dhananjay-mahato-on-the-day-of-martyrdom/">चांडिल
: शहादत दिवस पर शहीद धनंजय महतो के परिवार को हरेलाल महतो ने दिया पक्का मकान
: शहादत दिवस पर शहीद धनंजय महतो के परिवार को हरेलाल महतो ने दिया पक्का मकान

Leave a Comment