Search

आदित्यपुर : नवरात्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जेबीवीएनएल कर रहा तैयारी

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर में राज्य का सर्वश्रेष्ठ दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण होता है. इसे देखने के लिए राज्य व दूसरे राज्यों से श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है. इसे देखते हुए जेबीवीएनएल ने नवरात्र के दौरान नहीं कटे बिजली इस लक्ष्य की तैयारी कर रहा है. जेबीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि विभाग ने 29 सितंबर तक सभी प्रकार के मेंटेनेंस कार्य को पूर्ण कर लेने का लक्ष्य रखा है, ताकि नवरात्र के दौरान अनट्रिप्टेड बिजली आपूर्ति जारी रह सके. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-23-feet-high-statue-of-maa-durga-riding-on-a-flying-chariot-will-be-the-center-of-attraction/">चांडिल

: उड़ते रथ पर सवार 23 फीट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा रहेगी आकर्षण का केंद्र

2 केवी के अस्थायी कनेक्शन मिलेंगे पंडालों को 

विद्युत एसई दीपक कुमार ने बताया कि सभी पंडालों को अस्थायी कनेक्शन देने की व्यवस्था की गई है. उन्हें मिनिमम 2 केवी का कनेक्शन मिलेगा, जिसके लिए 3500 रुपये सिक्युरिटी मनी जमा करनी होगी. विभाग ने सभी पंडालों में बिजली आपूर्ति की देखरेख के लिए एक-एक बिजली मिस्त्री रखने का निर्णय लिया है, जो किसी भी तरह के व्यवधान को वहां रह कर दूर करेंगे. इसे भी पढ़े : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-union-leaders-announced-to-continue-the-strike-in-ucel-after-the-workers-protest/">जादूगोड़ा

: मजदूरों के विरोध के बाद यूसील में यूनियन नेताओं ने की हड़ताल जारी रखने की घोषणा

ट्रांसफार्मर जल भी गए तो चिंता नहीं

उन्होंने बताया कि नवरात्र के दौरान अगर कहीं का ट्रांसफार्मर जल भी गया तो चिंता की बात नहीं है. विभाग ने फूल चार्ज ट्रांसफार्मर ऑन व्हील की व्यवस्था रखी है, जो तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल कर देगी. इसके लिए 3 ट्रांसफार्मर ऑन व्हील स्टैंड बाय पर रखा जा रहा है. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-movement-back-in-khemashuli-after-120-hours-jam-removed-from-railway-track-and-highway/">बहरागोड़ा

: खेमाशुली में 120 घंटा बाद आंदोलन वापस, रेलवे ट्रैक व हाईवे से जाम हटा

विद्युत एसई कार्यालय बनेगा कंट्रोल रूम

नवरात्र के दौरान 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जियाडा स्थित विद्युत एसई कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. जहां 24 गुणा 7 के तहत 3-3 कनीय अभियंता चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे, जो किसी भी व्यवधान को दूर करने में सक्षम होंगे. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-bullet-rider-accident-on-police-station-road-condition-critical/">आदित्यपुर

: थाना रोड पर बुलेट सवार युवक दुर्घटनाग्रस्त, हालत गंभीर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp