Search

आदित्यपुर:  गम्हरिया में झालदा का हिस्ट्रीशीटर लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार, एक कट्टा व मिर्चा पाउडर का पैकेट भी मिला

Adityapur (Sanjeev Mehta) :  गम्हरिया पुलिस ने झालदा के एक हिस्ट्रीशीटर क्रिमिनल को गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र के विजयश्री इंडस्ट्रीज के पास से एक लोडेड पिस्टल, एक देशी कट्टा और एक पैकेट मिर्चा पाउडर के साथ पकड़ा है. पिस्‍टल में पांच गोली भरी थी.  गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम शेख अब्दुल मलिक उर्फ हाथी है. जिसपर झालदा समेत अलग-अलग थाने में नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-illegal-sand-mining-from-kharkai-river-from-10-pm-to-5-am-administration-silent/">आदित्यपुर

: रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक खरकई नदी से हो रहा अवैध बालू खनन, प्रशासन मौन

एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान खदेड़कर पकड़ा  

[caption id="attachment_424369" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/20sep10a.jpg"

alt="" width="300" height="223" /> बरामद पिस्‍टल व कट्टा.[/caption] अब्दुल मलिक को एएसआई रितेश कुमार और चंदन कुमार ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वे एंटी क्राइम चेकिंग कर रहे थे. तभी अपनी बाइक जेएच 09 डब्ल्यू 4603 पर सवार अब्दुल से कागजात की मांग की गई तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका और बाइक छोड़ कर भागने लगा. उसे दौड़ाकर पकड़ा गया तो उसके पास से 5 गोली से लोडेड पिस्टल मिला.

आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया

अब्दुल का आपराधिक इतिहास खंगालने पर पता चला कि वह नौ गंभीर मामलों का आरोपी है. अब्दुल पर झालदा थाना में छह आपराधिक मामले के अलावा कोटसिला और चंदन कियारी और जोयपुर थाना में 1-1 थाना में आपराधिक मामला दर्ज है. अब्दुल के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, 5 जिंदा गोली, एक पैकेट मिर्चा पाउडर और एक बाइक बरामद किया है. अब्दुल मलिक को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-if-the-public-representatives-did-not-pay-attention-the-people-themselves-are-repairing-the-road-in-bagbera/">जमशेदपुर:

जनप्रतिनिधियों ने नहीं दिया ध्यान तो खुद जनता कर रही बागबेड़ा में सड़क की मरम्मत
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp