: रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक खरकई नदी से हो रहा अवैध बालू खनन, प्रशासन मौन
एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान खदेड़कर पकड़ा
[caption id="attachment_424369" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="223" /> बरामद पिस्टल व कट्टा.[/caption] अब्दुल मलिक को एएसआई रितेश कुमार और चंदन कुमार ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वे एंटी क्राइम चेकिंग कर रहे थे. तभी अपनी बाइक जेएच 09 डब्ल्यू 4603 पर सवार अब्दुल से कागजात की मांग की गई तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका और बाइक छोड़ कर भागने लगा. उसे दौड़ाकर पकड़ा गया तो उसके पास से 5 गोली से लोडेड पिस्टल मिला.
आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया
अब्दुल का आपराधिक इतिहास खंगालने पर पता चला कि वह नौ गंभीर मामलों का आरोपी है. अब्दुल पर झालदा थाना में छह आपराधिक मामले के अलावा कोटसिला और चंदन कियारी और जोयपुर थाना में 1-1 थाना में आपराधिक मामला दर्ज है. अब्दुल के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, 5 जिंदा गोली, एक पैकेट मिर्चा पाउडर और एक बाइक बरामद किया है. अब्दुल मलिक को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-if-the-public-representatives-did-not-pay-attention-the-people-themselves-are-repairing-the-road-in-bagbera/">जमशेदपुर:जनप्रतिनिधियों ने नहीं दिया ध्यान तो खुद जनता कर रही बागबेड़ा में सड़क की मरम्मत [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment