Search

आदित्यपुर : झारखंड बंद का शहर में व्यापक असर, टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग को टायर जला कर किया जाम

Adityapur (Sanjeev Mehta) : नियोजन नीति के विरोध में बुधवार को बुलाई गई झारखंड बंद का आदित्यपुर में व्यापक असर दिख रहा है. आंदोलनकारियों ने टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर सुबह आठ बजे से ही मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया है. टोल ब्रिज मोड़ पर ऑटो क्लस्टर के सामने सैंकड़ों की संख्या में जुटे आंदोलनकारियों ने सड़क जाम कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी. जाम से कदमा लिंक, आदित्यपुर लिंक और सरायकेला जाने वाली मार्ग प्रभावित है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kirans-dead-body-found-in-the-river-200-meters-away-from-the-spot/">जमशेदपुर

: घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर नदी में मिला किरण का शव

आम लोग परेशान

जाम की वजह से औद्योगिक क्षेत्र के कामगारों के साथ आम लोगों, छात्रों और कोर्ट के कार्य से सरायकेला आदि जानेवाले लोगों को परेशानी हो रही है. हालांकि किसके नेतृत्व में सड़क जाम किया गया है यह स्पष्ट नहीं है, आंदोलनकारी कोई बात करने को तैयार नहीं है, वे केवल झारखंड बंद के आह्वान पर सड़कों पर उतरकर सड़क जाम करने की बात कर रहे हैं और कोई भी वाहन इस रास्ते से नहीं गुजरने देने पर अडिग हैं. बता दें कि जिस जगह पर जाम हुआ है वह पूर्व विधायक स्वर्गीय साधु चरण महतो के गांव श्रीडूंगरी का इलाका है जो महतो जाति बहुल है. सभी आंदोलनकारी उसी गांव के हैं और नई नियोजन नीति के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें :झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-45-new-patients-found-in-24-hours-maximum-72-infected-patients-in-ranchi/">झारखंड

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में मिले 45 नये मरीज, रांची में सबसे ज्यादा 72 संक्रमित मरीज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp