Adityapur : झारखंड बंद को लेकर आदित्यपुर में पुलिस की सतर्कता चौकस रही. जिले के एसपी के निर्देश पर चौक-चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन पर आईआरबी और जिला पुलिस के जवानों की तैनाती रही. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र में चार टुकड़ियां बनाकर पुलिस गश्त कर रही है, साथ ही इस दौरान सड़कों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया. इसमें दो दर्जन से अधिक दोपहिया वाहनों को ट्रिपल राइडिंग और बगैर हैलमेट के युवाओं को पकड़कर दिनभर थाना में रखा गया.
इसे भी पढ़ें :गुवा : झारखंड बंद के आह्वान पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
अभिभावकों से अपील
थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि उनका सभी अभिभावकों से अपील है कि वे अपने बच्चों को बगैर ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट के वाहन चलाने न दें. अन्यथा वे ऐसे अभिभावकों को थाना बुलाकर 24 घंटे स्टे करा प्रेस मीडिया के सामने उन्हें वाहन सौंपेंगे.