Search

आदित्यपुर : अयोग्य है झारखंड सरकार, परिणाम भुगत रही जनता : जयंत सिन्हा

Adityapur : अयोग्य है झारखंड सरकार जिसका परिणाम राज्य की जनता भुगत रही है.  ये बातें आदित्यपुर में हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि राज्य में अगले 200 वर्षों के कोयला का भंडार है, बावजूद इसके यहां बिजली संकट है.  राज्य की जनता भीषण गर्मी में परेशान है.  यह सारा कुछ झारखंड सरकार की अयोग्यता का परिणाम है.  उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल और महंगाई पर केंद्र सरकार कुछ काम कर चुकी है. लेकिन झारखंड सरकार को अपनी सूझबुझ से इसपर नियंत्रण करना चाहिए.  जो कि वह नहीं कर पा रही है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kshatriya-yuva-sangh-celebrated-the-birth-anniversary-of-maharana-pratap-as-swabhiman-diwas/">जमशेदपुर

: क्षत्रिय युवा संघ ने महाराणा प्रताप की जयंती को स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया  

आयात निर्यात प्रभावित हुआ

देश में लोहे, कोयले, सीमेंट समेत आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमत और महंगाई के मुद्दे पर सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि यह वैश्विक संकट है. चीन में भयानक रूप से लॉक डाउन लगा है, यूक्रेन और रूस में युद्ध चल रहा है. इससे आयात निर्यात प्रभावित हुआ है.  जिससे कई देशों में आर्थिक संकट है.  लेकिन देश की मोदी सरकार अपनी सूझबूझ से आर्थिक व्यवस्था को संभाल रखी है और देश की अर्थव्यवस्था स्थिर है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-due-to-rising-inflation-women-pleaded-with-the-prime-minister-to-return-the-bad-days/">जमशेदपुर

: बढ़ती महंगाई को लेकर महिलाओं ने प्रधानमंत्री से ‘बुरे दिन’ लौटाने की लगाई गुहार

एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जमशेदपुर आये थे

संभव है आनेवाले संमय में महंगाई कम होगी.  उन्होंने बताया कि वे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जमशेदपुर आये थे.  इसी क्रम में आदित्यपुर निवासी व भाजपा के पूर्व उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एके श्रीवास्तव के घर दोपहर का भोजन करने रुके थे.  उनके साथ जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण, लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेश कतरियार, सुनील श्रीवास्तव, कायस्थ महासभा के अध्यक्ष सत्य प्रकाश, आरआईटी मंडल अध्यक्ष अमितेश अमर, राजीव रंजन, संजीव रमन, बॉबी उर्फ राजेश रंजन शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp