: चार-पांच गांव के ग्रामीणों ने क्रशर मशीन बंद कराया,
आदित्यपुर : होल्डिंग टैक्स वृद्धि के विरोध में झारखंड नगर निकाय संघर्ष समिति ने चंपई सोरेन को सौंपा ज्ञापन
Adityapur (Sanjeev Mehta) : तीनों निकाय के प्रतिनिधियों द्वारा गठित झारखंड नगर निकाय संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात कर उनके आदित्यपुर स्थित कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है. मंत्री ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया दिया कि मैं जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर इसके समाधान का उचित प्रयास करूंगा. बता दें कि झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग की अधिसूचना संख्या 1511 दिनांक 29.4.2022 के द्वारा राज्य के शहरी निकायों के होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी है. जिसका विरोध नागरिकों के द्वारा किया जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आश्चर्यजनक है कि होल्डिंग टैक्स को सर्किल रेट के अनुसार प्रभावी किया गया है, जबकि सर्किल रेट के अनुसार जमीन की खरीद बिक्री होती है और बिक्री के समय सर्किल रेट पर स्टाम्प ड्यूटी और निबंधन शुल्क देना ही पड़ता है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-villagers-of-four-to-five-villages-stopped-the-crusher-machine/">सरायकेला
: चार-पांच गांव के ग्रामीणों ने क्रशर मशीन बंद कराया,
: चार-पांच गांव के ग्रामीणों ने क्रशर मशीन बंद कराया,

Leave a Comment