Search

आदित्यपुर : कोल्हान प्रमंडल के झारखंड प्रदेश कामगार व कर्मचारी कांग्रेस की बैठक आयोजित

Adityapur (Sanjeev Mehta) : झारखंड प्रदेश कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेश पांडेय की अध्यक्षता में एक बैठक आदित्यपुर स्थित कार्यालय में आयोजित की गई. इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. बैठक में शैलेश पांडेय ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों की स्थिति दयनीय होती जा रही है. उन्होंने जिला अध्यक्ष जवाहरलाल महाली एवं प्रमंडल प्रभारी अवधेश सिंह को क्षेत्र के मजदूरों के हितों की रक्षा करने एवं प्रबंधन के द्वारा शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-panch-village-displaced-and-affected-shouted-against-the-company-management/">चांडिल

: पंच ग्राम विस्थापित व प्रभावितों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ भरी हुंकार

ईएसआई के अधिकारी अपनी जवाबदेही से पीछे हट रहे हैं

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मजदूरों की बगैर सूचना छंटनी करने, पीएफ, ईएसआई सहित सामाजिक सुरक्षा के मुद्दे सामने आ रहे हैं. ईएसआई के अधिकारी अपनी जवाबदेही से पीछे हट रहे हैं. जल्द ही ईएसआई का गेट जाम कर मजदूरों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आंदोलन किया जाएगा. बैठक में प्रमंडल प्रभारी अवधेश सिंह, सरायकेला खरसावां जिलाध्यक्ष जवाहरलाल महाली, पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष फिरोज आलम, पश्चिम सिंहभूम जिलाध्यक्ष हसलुदीन खान, आशुतोष सिंह, अमृत रंजन महतो, कौशल कुमार, अरूण कुमार, मंजीत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp