Adityapur : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की एक आपातकालीन बैठक रविवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी आदित्यपुर में जिला अध्यक्ष मानिक हांसदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभागीय आदेश संख्या 2144 दिनांक 2/11/ 2021 के आलोक में विद्यालय संचालन अवधि ग्रीष्मावकाश रद्द करने संबंधी आदेश एवं कार्य अवधि बढ़ाने संबंधी सचिव, स्कूल शिक्षा एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार के तुगलकी फरमान पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कई निर्णय लिए गए, जिसमें अधिसूचना संख्या 2144 दिनांक 2/11/ 2021 के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से 23 जून तक विद्यालय संचालन अवधि प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक का पुरजोर विरोध करेंगे. प्रचंड गर्मी में अपराह्न 1:00 बजे तक विद्यालय संचालन करना पूर्णतया व्यावहारिक नहीं है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-arena-procession-from-naganal-temple-with-pomp/">चाकुलिया
: नागानल मंदिर से धूमधाम से निकला अखाड़ा जुलूस प्रतिदिन बच्चे और शिक्षक बेहोश हो रहे हैं. अतः शीघ्र विद्यालय संचालन अवधि को पूर्वाह्न 6:30 बजे से 11:30 बजे तक किया जाए. ऐसा नहीं करने पर जिले के समस्त शिक्षक सामूहिक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. इसके अलावा बैठक में शिक्षकों का ग्रीष्मावकाश रद्द करने संबंधी आदेश का भी पुरजोर विरोध किया गया. बैठक में विभागीय निर्देश 2021-22 का सत्र 30 जून तक विस्तार किये जाने को भी अव्यावहारिक बताया गया. शिक्षण संघ ने वर्ष 2122 के सत्र को पूर्व की तरह 31 मार्च तक करने की मांग की. बैठक में प्रधान सचिव अमित कुमार महतो, उपाध्यक्ष अजीत गोराई, संध्या प्रधान, जगन्नाथ मानसून, गुरु प्रसाद महतो आदि शिक्षक मौजूद थे. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने गर्मी में स्कूलों के समय में परिवर्तन करने की मांग की

Leave a Comment