Search

आदित्यपुर : झामुमो की आदित्यपुर, सरायकेला और कपाली नगर कमेटी पुनर्गठित

Adityapur (Sanjeev Mehta)झामुमो की आदित्यपुर, सरायकेला और कपाली नगर कमेटी को पुनर्गठित किया गया है. जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने तीनों नगर कमेटी की गुरुवार को घोषणा की. इसमें दीपक मंडल को आदित्यपुर नगर कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. कमेटी में उपाध्यक्ष निरंजन महतो, राजेन्द्र गोप, बिट्टू बास्के, पसरमेश्वर प्रधान और डोको चाकी को बनाया गया है. सचिव संजय दास, संगठन सचिव सुभाष करवा को बनाया गया है. वहीं सह सचिव रवि पडिया, अभी मुखी, शिशिर महतो, घनश्याम मंडल को और कोषाध्यक्ष कार्तिक प्रजापति को बनाया गया है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-elephant-tried-to-break-the-gate-of-sfc-godown-to-eat-grains/">चाकुलिया

: अनाज खाने के लिए हाथी ने एसएफसी गोदाम का गेट तोड़ने का किया प्रयास
वहीं सरायकेला नगर अध्यक्ष देव बाबू सिंहदेव को, उपाध्यक्ष सपन कामिला, अजम्बर मुखी, और मनबोध दारीपा, सचिव राजेन्द्र महंती, संगठन सचिव रविशंकर महंती, कोषाध्यक्ष गोविंद डोंगरा को और सोशल मीडिया प्रभारी दशरथ परीक्षा को बनाया गया है. कपाली नगर कमेटी का अध्यक्ष इनामुल हक अंसारी, उपाध्यक्ष सैय्यद सलगाउद्दीन, सचिव बुद्धेश्वर महतो, संगठन सचिव मो आरिफ और हाशिब अंसारी, सह सचिव दुखु प्रामाणिक और असगर अली और कोषाध्यक्ष राजेश महतो को बनाया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp